HP Assembly: चंबा में आई प्राकृतिक आपदा पर गरमाया सदन, हंगामे के बीच 15 मिनट तक स्थगित की कार्यवाही
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक हंसराज ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत जिला चंबा में आई प्राकृतिक आपदा का मामला उठाया। हंसराज ने कहा कि चुराह और भरमौर क्षेत्र में दूरसंचार और सड़क संपर्क कट गया है। फंसे हुए लोगों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है, इससे परेशानियां बहुत अधिक बढ़ गई हैं। विधायक जनक राज सहित विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए मानसून सत्र को तुरंत स्थगित कर देना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 12:01 IST
HP Assembly: चंबा में आई प्राकृतिक आपदा पर गरमाया सदन, हंगामे के बीच 15 मिनट तक स्थगित की कार्यवाही #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpAssemblyMonsoonSession #SubahSamachar