HP Assembly Session: मंत्री नेगी की आरएसएस पर टिप्पणी से तपा सदन, नारे लगाता वेल में पहुंचा नाराज विपक्ष
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को भी विधानसभा का माहौल गरम रहा। मंत्री जगत सिंह नेगी के आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पिणयों से नाराज विपक्ष शुक्रवार को एक बार फिर वेल में पहुंच गया और जमकर नारेबाजी की। विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि नेगी के बयान तत्काल प्रभाव से कार्यवाही से हटाए जाएं। तीखी नोकझोंक और अवरोध के बीच प्रश्नकाल जारी तो रहा, लेकिन भाजपा विधायकों ने सदन में मौजूद रहने के बावजूद अपने प्रश्न नहीं पूछे। उन्होंने मंत्री की ओर से आरएसएस से जुड़े मुद्दों पर की गई टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:05 IST
HP Assembly Session: मंत्री नेगी की आरएसएस पर टिप्पणी से तपा सदन, नारे लगाता वेल में पहुंचा नाराज विपक्ष #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #HpAssemblyWinterSession #SubahSamachar
