HP Assembly Session: एपीएमसी दुकानों के आवंटन में अनियमितताओं के मामले में विपक्ष ने किया वाकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को सदन में एपीएमसी की दुकानों के आवंटन में अनियमितता के आरोपों पर हंगामा हुआ। इसके बाद एपीएमसी की दुकानों के आवंटन में अनियमितता के सवालों के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथवाकआउट कर दिया। भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान एपीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और रणधीर शर्मा ने कहा कि पराला, शिलारू और टुटू मंडी में नियमों को ताक पर रखकर दुकानों का आवंटन किया गया। सरकार के चहेतों को लाभ देने का विपक्ष ने आरोप लगाया। जवाब में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा-अगर विपक्ष के पास भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो सदन में रखे। इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विधानसभा सत्र के बीच अचानक बिहार दाैरे पर चले गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:18 IST
HP Assembly Session: एपीएमसी दुकानों के आवंटन में अनियमितताओं के मामले में विपक्ष ने किया वाकआउट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpAssemblyMonsoonSession #SubahSamachar