HP Board 12th Result: 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में बिलासपुर के 11 मेधावियों ने बनाई जगह

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12वीं कक्षा की टाॅप-10 मेरिट सूची में बिलासपुर के कुल 11 बच्चों ने जगह बनाई है। विज्ञान संकाय की सूची में चार और कला संकाय की सूची में सात विद्यार्थी शामिल हैं। सूची में जगह वाले 11 बच्चों में से सरकारी स्कूलों के 9 और दो निजी स्कूलों के हैं। विज्ञान संकाय में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की प्रांजलि राणा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रदेश भर चौथा हासिल किया है। स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर के आदर्श शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश की सिमरन कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त दसवां स्थान हासिल किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला बिलासपुर की भारती संधू ने 95 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Board 12th Result: 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में बिलासपुर के 11 मेधावियों ने बनाई जगह #CityStates #Bilaspur #Shimla #HpBoard12thResult #SubahSamachar