HP Board 12th Result 2025: 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने लहराया परचम, ऊना की महक टाॅपर, देखें मेरिट लिस्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम 83.16 फीसदी रहा है। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने परिणाम जारी किया। 10वीं के बाद 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने परचम लहराया है।ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 61 छात्राएं व 14 छात्र हैं। ऊना की महक ने टाॅप किया है। सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट ऊना की महक ने 97.2 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामनगर (धर्मशाला) की खुशी, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैत की अंकिता ने 96.6 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। यहां क्लिक कर देखें ओवरऑल मेरिट लिस्ट भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ कनिका, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की पलक ठाकुर, सनराइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की नवनीत कौर, सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की कनक शर्मा, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतरी के कृष लाहौरिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की पायल शर्मा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया रंगड़ा ने 96.4 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। यहां क्लिक कर देखें कला संकाय की टाॅप-10 लिस्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 12:22 IST
HP Board 12th Result 2025: 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने लहराया परचम, ऊना की महक टाॅपर, देखें मेरिट लिस्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpBoard12thResult2025 #SubahSamachar