HP Board: अधीक्षक और उपाधीक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से हटाए, हमीरपुर के स्कूल में सामने आया था नकल का मामला
जिला मुख्यालय हमीरपुर के सरकारी स्कूल में नकल के मामले में अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया है। नकल के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूल से दो अन्य अध्यापकों की ड्यूटी परीक्षा के निरीक्षण के लिए लगाई है। अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर हटाया है। दोनों अधिकारियों को परीक्षा केंद्र से हटाकर स्कूल में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड की ओर से स्कूल को मेल से अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से दोनों अधिकारियों की जगह अन्य अध्यापकों को नियुक्त किया है। 15 मार्च को 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा के दौरान प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टीम ने परीक्षा केंद्र में तीन विद्यार्थियों से नकल सामग्री पकड़ी थी। तीनों विद्यार्थियों पर नकल का मामला दर्ज किया गया है। नकल के मामले में लापरवाही बरतने पर अधीक्षक और उपाधीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया है। नकल के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने स्कूल से दो अन्य अध्यापकों की ड्यूृटी परीक्षा के निरीक्षण के लिए लगाई है- डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 21:18 IST
HP Board: अधीक्षक और उपाधीक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से हटाए, हमीरपुर के स्कूल में सामने आया था नकल का मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #HpBoard #Superintendent #DeputySuperintendent #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar