HP Govt CBSE School: नर्सरी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई का बदलेगा ढांचा, हर कक्षा में तय संख्या में बैठेंगे बच्चे

हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई पैटर्न पर संचालित 130 सरकारी स्कूलों में शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात को लेकर कोई ढिलाई नहीं चलेगी। राज्य सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीबीएसई स्कूलों में छात्र संख्या और शिक्षकों की तैनाती को लेकर सख्त मानक तय कर दिए हैं। इन नियमों के लागू होने से कक्षाओं में भीड़ घटेगी और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा। नई व्यवस्था में नर्सरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में दो-दो सेक्शन अनिवार्य किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Govt CBSE School: नर्सरी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई का बदलेगा ढांचा, हर कक्षा में तय संख्या में बैठेंगे बच्चे #CityStates #Shimla #HpGovtCbseSchools #SubahSamachar