Himachal: कुल्लू में राज्य सरकार 80 करोड़ रुपये से विकसित करेगी 1.20 किलोमीटर लंबा रोपवे, रोजगार भी मिलेगा

राज्य सरकार प्रदेश में विश्व स्तरीय पर्यटन अधोसंरचना को प्रतिबद्धता से विकसित कर रही है। जिला कुल्लू में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभिनव प्रयास करते हुए सरकार ने कुल्लू बस अड्डे से पीज पैराग्लाइडिंग पॉइंट तक 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एरियल रोपवे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कुल्लू जिला पीज गांव सड़क मार्ग से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि 1.20 किलोमीटर लंबे रोपवे के निर्मित होने से पर्यटकों और लोगों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा। पीज गांव रमणीय और अद्वितीय सौंदर्य से परिपूर्ण लग घाटी का प्रवेश द्वार है। इस पहल से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी और साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वालों के लिए नए अवसर सृजित होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: कुल्लू में राज्य सरकार 80 करोड़ रुपये से विकसित करेगी 1.20 किलोमीटर लंबा रोपवे, रोजगार भी मिलेगा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RopewayKullu #SubahSamachar