HP Panchayat Election: इस बार 1,789 महिलाएं बनेंगी पंचायत प्रधान, 50 फीसदी आरक्षण से मिलेगा ये फायदा

हिमाचल प्रदेश में इस बार 1,789 महिलाओं के हाथ में ग्राम पंचायत प्रधान की कमान होगी। वर्ष 2020 में हुए पंचायत चुनाव में 1,808 महिलाओं के हाथ में ग्राम पंचायतों की कमान थी। हाल ही में सरकार ने करीब 44 पंचायतों को नगर पंचायत बनाया है, जबकि योल कैंट से कट कर भी चार नई ग्राम पंचायतें बनी हैं। बीते पंचायत चुनाव की तुलना में अब प्रदेश में 3,577 ग्राम पंचायतें हैं। जयराम सरकार के कार्यकाल में पंचायतों की संख्या 3,615 थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Panchayat Election: इस बार 1,789 महिलाएं बनेंगी पंचायत प्रधान, 50 फीसदी आरक्षण से मिलेगा ये फायदा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpPanchayatElection #SubahSamachar