HP Politics: हूटर-पायलट गाड़ी के साथ दौड़ रहा कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला, भाजपा ने उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं रेणुका विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार का काफिला हूटर और पायलट गाड़ी के साथ दौड़ रहा है। इस पर भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह नियमों के विपरीत है। हाल ही में हरिपुरधार बस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विनय की गाड़ी के आगे पुलिस की पायलट गाड़ी चली। इसके अलावा नौहराधार क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद विधायक मौके पर पहुंचे तो इस दौरान भी उनकी गाड़ी हूटर बजाते हुए निकली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:06 IST
HP Politics: हूटर-पायलट गाड़ी के साथ दौड़ रहा कांग्रेस अध्यक्ष का काफिला, भाजपा ने उठाए सवाल #CityStates #Shimla #HpCongressPresident #SubahSamachar
