HPBOSE Date Sheet 2026: हिमाचल बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, तीन मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

HPBOSE Board Exams 2026: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो भी छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। जारी तिथियों के अनुसार, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 से 28 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से 1 अप्रैल, 2026 तक आयोजित की जाएगी। थ्योरी परीक्षा के साथ, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। नियमित और एसओएस उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल 20 से 28 फरवरी, 2026 तक उनके संबंधित स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। छात्रों को अपने विषयवार शेड्यूल प्राप्त करने के लिए 18 फरवरी को या उससे पहले अपने प्रिंसिपलों से संपर्क करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPBOSE Date Sheet 2026: हिमाचल बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, तीन मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं #CityStates #Education #National #Hpbose #HimachalBoard #BoardExams2026 #SubahSamachar