HPRCA: राज्य चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए तय कीं तिथियां, यहां जानिए

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-25002 एवं टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड-25003 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। टीजीटी मेडिकल के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से एक सप्ताह पहले लिंक का प्रावधान किया जाएगा। इससे अभ्यर्थी अपना रोल नंबर/एडमिट कार्ड अपलोड कर सकेंगे। रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट, एसएमएस व ईमेल आईडी चेक करते रहें। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर व्यक्तिगत रूप से अथवा आयोग के कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPRCA: राज्य चयन आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए तय कीं तिथियां, यहां जानिए #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HprcaRecruitment #SubahSamachar