HPSC: कृषि विकास अधिकारी, कोषाधिकारी समेत कई परीक्षाओं की उत्तर कुंजियां जारी; इस लिंक सें करें डाउनलोड

HPSC Answer Key: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने साल 2025 की कई प्रमुख भर्तियों की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कृषि विकास अधिकारी (Agricultural Development Officer - ADO), कोषाधिकारी (Treasury Officer - TO), सहायक कोषाधिकारी (Assistant Treasury Officer - ATO) और सहायक पर्यावरण अभियंता (Assistant Environment Engineer - AEE) पदों की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी होने से उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की जांच करने और अनुमानित स्कोर निकालने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल HPSC की आधिकारिक वेबसाइट से ही सही और प्रमाणिक जानकारी प्राप्त करें। ये आंसर की उम्मीदवारों के प्रदर्शन का आधिकारिक मूल्यांकन आधार होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPSC: कृषि विकास अधिकारी, कोषाधिकारी समेत कई परीक्षाओं की उत्तर कुंजियां जारी; इस लिंक सें करें डाउनलोड #GovernmentJobs #National #Hpsc #AnswerKey #SubahSamachar