HPSSC Paper Leak: पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और चालक जयचंद से फिर पूछताछ

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को एसआईटी और विजिलेंस ने फिर से पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और उनके चालक जयचंद से पूछताछ की। पूर्व सचिव के सरकारी आवास से बरामद पूर्व में हुईं भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र मामले में भी विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस ने 16 जनवरी को पूर्व सचिव के आवास से करीब 400 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्र बरामद किए थे। नियमों के तहत कोई भी अधिकारी सरकारी रिकॉर्ड को कार्यालय से अपने घर नहीं ले जा सकता। अब जब सरकारी आवास से यह प्रश्नपत्र बरामद हुए हैं तो जांच एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। उधर, शनिवार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दलाल संजीव कुमार और उसके भाई शशिपाल की जमानत पर जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई। न्यायाधीश ने शशिपाल को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया। संजीव कुमार की जमानत अर्जी रद्द कर दी। मुख्य आरोपी उमा आजाद के दोनों बेटों नितिन आजाद और निखिल आजाद की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी तक मामले में तनु शर्मा, अजय शर्मा और शशिपाल तीन लोगों को जमानत मिल चुकी है। पांच अन्य न्यायिक हिरासत में हैं। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग, मोबाइल फोन, कंप्यूटर की हार्ड डिस्क समेत फोटो कॉपीयर मशीन की फोरेंसिक से रिपोर्ट आने का भी इंतजार किया जा रहा है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेणू शर्मा ने कहा कि पूर्व सचिव जितेंद्र सांजटा और चालक जयचंद से पूछताछ चल रही है। बीते सप्ताह पूर्व सचिव के आवास से भर्ती परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्र बरामद हुए हैं। यह है भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक का मामला प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की 25 दिसंबर, 2022 को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित थी। आयोग की गोपनीय शाखा में वरिष्ठ सहायक उमा आजाद ने ढाई-ढाई लाख रुपये में सौदा कर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर दिया। 23 दिसंबर को हमीरपुर विजिलेंस टीम ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के घर पर दबिश देकर महिला कर्मचारी, उसके बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नौकर नीरज कुमार, दलाल संजीव कुमार और दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा को जेओए आईटी का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया। बाद में उमा के बड़े बेटे नितिन आजाद और दलाल संजीव के छोटे भाई शशिपाल को गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने उमा आजाद के घर से जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के प्रश्नपत्र, दो लैपटॉप, फोटो कॉपियर, टाटा सफारी गाड़ी और 7.95 लाख रुपये, जबकि दलाल संजीव के अणु स्थित टाईपिंग ट्रेनिंग संस्थान से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 22:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPSSC Paper Leak: पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और चालक जयचंद से फिर पूछताछ #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HpsscPaperLeak #HpsscPaperLeakUpdate #HpsscPaperLeakNews #Dr.JitendraKanwarNews #HpsscPaperLeakInvestigation #SubahSamachar