HPU: पांच वर्षीय टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स के लिए अब नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, BBA/BCA एंट्रेंस 17 को
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पांच वर्षीय एकीकृत टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए अब प्रवेश परीक्षा नहीं कराएगा। कोर्स की 35 सीटों पर मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कोर्स के लिए करीब 20 आवेदन आए हैं। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम और आईवीएस की निदेशक प्रो. सोनिया खान ने बताया कि आवेदन कम होने पर प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई जा रही है। संस्थान और डीएस कार्यालय ने पहले ही तय कर दिया गया था कि आवेदन कम होने की सूरत में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, ऐसे में पूर्व में 24 मई को निर्धारित कोर्स की प्रवेश परीक्षा का अब आयोजन नहीं होगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्राप्तांक पर मेरिट तैयार की जाएगी। प्रवेश के लिए काउंसलिंग का अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:47 IST
HPU: पांच वर्षीय टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स के लिए अब नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, BBA/BCA एंट्रेंस 17 को #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshUniversity #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar