HPU Shimla: एमएससी फिजिक्स का रिजल्ट घोषित, 97.37 फीसदी विद्यार्थी पास
एचपीयू शिमला ने जून 2025 में ली एमएससी फिजिक्स प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा की ओर से जारी परिणाम के अनुसार रेगुलर बैच सीबीसीएस प्रणाली में इस वर्ष कुल 97.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं रि-अपीयरर नॉन-सीबीसीएस बैच का परिणाम 80 प्रतिशत रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और विद्यार्थी अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। परिणाम में कंपार्टमेंट मामलों को भी उत्तीर्ण प्रतिशत में शामिल किया गया है।x
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:39 IST
HPU Shimla: एमएससी फिजिक्स का रिजल्ट घोषित, 97.37 फीसदी विद्यार्थी पास #CityStates #Shimla #HpuShimlaResult #SubahSamachar
