HPU Shimla: पीजी के लिए शेड्यूल जारी, 2 से 17 जून तक होंगी प्रवेश परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय( एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विवि से संबद्ध संस्थानों में संचालित किए जा रहे प्रोफेशनल कोर्स और परिसर में चल रहे विभागों में चल रहे स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय की ओर से कुलपति की मंजूरी के बाद जारी किए गए इसे शेड्यूल के अनुसार स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी और 17 जून तक चलेंगी। प्रवेश परीक्षाओं के लिए तय किए गए शेड्यूल के अनुसार एमए सोशल वर्क, एमए ग्रामीण विकास और एमए विजुअल आर्ट और म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा 2 जून, एमएमसी माइक्रोबायोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी ओर एमए संस्कृत की प्रवेश परीक्षा 3 जून को होगी। एमएससी केमिस्ट्री, जूलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स की प्रवेश परीक्षा 4 जून, एमकॉम, एमए राजनीति विज्ञान, एमएससी फिजिक्स और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा 5 जून, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमबीए ग्रामीण विकास और एमए लोक प्रशासन की प्रवेश परीक्षा 6 जून को होगी। एमए अर्थशास्त्र, एमए अंग्रेजी और एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 9 जून को होगी। एमए इतिहास, हिंदी की प्रवेश परीक्षा 12 जून, एमए योग, एमएड, एमए समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षा 13 जून, एमपीएड, एमए फिजिकल एजुकेशन का ग्राउंड टेस्ट 15 जून को, एमए भूगोल, एमएफए (पहाड़ी मिनियेचर एंड पेंटिंग), एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन की प्रवेश परीक्षा 16 जून को, जबकि एमटीटीएम एमटेक कंप्यूटर साइंस, एमए साइकोलॉजी और एमपीएड, एमए फिजिकल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:26 IST
HPU Shimla: पीजी के लिए शेड्यूल जारी, 2 से 17 जून तक होंगी प्रवेश परीक्षाएं #CityStates #Shimla #HpuShimlaExam #SubahSamachar