War 2 Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज; ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर

दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रेलर ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिली, जो ये सबूत देती है कि फिल्म में दोनों के बीच हाई लेवल एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अब सोशल मीडिया पर भी छा गया है। ऋतिक-एनटीआर ने ली शपथ ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के वॉइस ओवर और उनके इंटेंस लुक के साथ। चेहरे पर हल्का सा खून लगे ऋतिक एक भेड़िये के साथ नजर आते हैं। साथ में उनका वॉइस ओवर है जिसमें वो अपनी शपथ को दोहराते हैं। इसमें ऋतिक कहते हैं मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर-परिवार सब त्यागकर एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया बन जाऊंगा। इसके बाद दिखते हैं जूनियर एनटीआर और इसी तरह की एक शपथ जूनियर एनटीआर भी दोहराते हैं। वो कहते हैं, मैं शपथ लेता हूं, मैं वो सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता। जो जंग कोई नहीं लड़ सकता, मैं लड़ूंगा। इस दौरान ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जिंदगी के भी अलग-अलग सीन दिखाए जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




War 2 Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज; ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर #Bollywood #Entertainment #National #War2Trailer #War2TrailerRelease #Yrf #SpyUniverse #HrithikRoshan #JuniorNtr #War2 #SubahSamachar