Hamirpur (Himachal) News: दरकोटी में खराब हुई एचआरटीसी की बस, दूसरी में भेजे यात्री

सचित्र हमीरपुर से राजगढ़ जा रही थी सोलन डिपो की बस, कुछ सफर करने के बाद हांफी यात्री हुए परेशान, कुछ टैक्सी कर गंतव्य के लिए निकलेसंवाद न्यूज एजेंसीटौणी देवी (हमीरपुर)। एचआरटीसी के सोलन डिपो की बस हमीरपुर जिले के दरकोटी में खराब हो गई। बस खराब होने से यात्री परेशान हुए। कुछ समय बाद हमीरपुर डिपो की बस में यात्री गंतव्य की ओर रवाना हुए। एचआरटीसी सोलन डिपो की बस राजगढ़ से हमीरपुर के लिए चलती है। बस शाम को 6:45 पर टौणी देवी से होकर हमीरपुर से निकली। बस अभी दरकोटी के समीप ही पहुंची थी कि बस में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बस के पहिये थम गए।चालक-परिचालक ने बस को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। इससे बस में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद हमीरपुर डिपो की बस आई। कुछ यात्रियों ने हमीरपुर डिपो की बस तो कुछ यात्रियों ने टैक्सियों का सहारा लिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एचआरटीसी की लचर व्यवस्था का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। एचआरटीसी की बसें अक्सर बीच सफर में रुक जाती हैं। बस अड्डा हमीरपुर के प्रभारी रामलाल ने बताया कि सोलन डिपो की बस दरकोटी में खराब होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मेकेनिक बस को ठीक कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दरकोटी में खराब हुई एचआरटीसी की बस, दूसरी में भेजे यात्री #HRTCBusBreaksDownInDarkoti #PassengersSentInAnotherBus #SubahSamachar