Hamirpur (Himachal) News: ग्वारडू में हांफी एचआरटीसी की बस, यात्री हुए परेशान
लिफ्ट लेकर गंतव्य को रवाना हुए 20 से अधिकतर यात्रीसंवाद न्यूज एजेंसीटौणी देवी (हमीरपुर)। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की बसें आए दिन खराब हो रही हैं। इसके बावजूद एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से रूट पर खराब बसें भेजी जा रही हैं। इस कारण ये बसें आए दिन बीच रूट में हांफ रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जब सुबह 6:00 बजे रंगड़ धैल से वाया सुजानपुर, कक्कड़, हमीरपुर आने वाली वाली ग्वारडू में खराब हो गई। बस में कोई तकनीकी दिक्कत आ गई। इस कारण बस आगे नहीं बढ़ सकी। इस दौरान बस में करीब 25-30 यात्री थे। बस को चालक-परिचालक ने ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन बस ठीक नहीं हुई। निगम प्रबंधन की ओर से अन्य बस सुविधा देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी कई यात्री लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। लगातार बीच रास्ते में बसें खराब होने से लोग एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। यात्रियों ने निगम प्रबंधन से मांग रखी है कि बसों की नियमित रूप से मरम्मत करने के बाद ही रूट पर भेजा जाए। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि समस्या ध्यान में आई थी। अन्य बस की सुविधा दी गई थी। बसों की उचित मरम्मत कर ही बस रूट पर भेजा जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:34 IST
Hamirpur (Himachal) News: ग्वारडू में हांफी एचआरटीसी की बस, यात्री हुए परेशान #HRTCBusBreaksDownInGwardu #PassengersSuffer #SubahSamachar
