Chamba News: तय समय पर नहीं चल रही चंबा-लिल्ह रूट की एचआरटीसी बस

चंबा। एचआरटीसी की चंबा-लिल्ह रूट की बस निर्धारित समय शाम 6:30 बजे के बजाय अक्सर चंबा बस अड्डा से देरी से रवाना हो रही है। शुक्रवार को भी यह बस 7ः30 बजे रवाना हुई, जिससे 38 सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देरी के कारण कई यात्री टैक्सी किराए या लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर हुए।अशोक कुमार, मनोज चौहान, मक्खन, कुलदीप चौहान, लक्की, रीना, चतर सिंह, कमला, रविंद्र कुमार, प्रीति और अन्य यात्रियों ने बताया कि दिहाड़ीदार और नौकरीपेशा लोग आवाजाही के लिए इसी बस पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि हर दूसरे दिन तकनीकी खराबी का तर्क देकर बस को देरी से रवाना किया जा रहा है। शुक्रवार रात भी बस अपने तय समय से एक घंटे की देरी से रवाना हुई। उन्होंने कहा कि अक्सर उन्हें देर रात तक 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांवों में पहुंचना पड़ता है। बस के समय पर न चलने से दूरस्थ गांव सेरी, बंदला, राबा और कलमला के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों ने मांग की है कि चंबा-लिल्ह रूट पर बस को समयानुसार चलाने की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। एचआरटीसी चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी के कारण रूट पर देरी से रवाना किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या को जल्द सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। चंबा-लिल्ह रूट पर बस के समयानुसार न चलने से बस अड्डा परिसर में परेशान यात्री। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: तय समय पर नहीं चल रही चंबा-लिल्ह रूट की एचआरटीसी बस #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar