Una News: लुधियाणा और नवांशहर के लिए आज से दौड़ेंगी एचआरटीसी बसें

ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों पर पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लिखे जाने के बाद बंद किए गए रूटों को अब बहाल कर दिया गया है। निगम प्रबंधन ने पंजाब सरकार और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर लुधियाना और नवांशहर के लिए बस सेवाओं को मंगलवार से फिर शुरू करने का फैसला लिया है।एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि पंजाब में एचआरटीसी की बसों पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारे लिखे जाने और हमले किए जाने के बाद सुरक्षा कारणों से कुछ रूटों को अस्थायी रूप से रोका गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य और सुरक्षित होने के कारण बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रशासन द्वारा सुरक्षा की गारंटी दिए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।रविवार और सोमवार को ईद की छुट्टी के चलते कई बस स्टॉप और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, क्योंकि बसें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि सोमवार को लोकल सहित अंतरराज्यीय रूटों पर बसों का संचालन जारी रहा। कुछ जगह किसी कारणवश बसें देर से पहुंचीं, वहां यात्रियों को असुविधा जरूर हुई, लेकिन सेवा को सुचारू रूप से चलाने के प्रयास जारी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: लुधियाणा और नवांशहर के लिए आज से दौड़ेंगी एचआरटीसी बसें #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar