Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी मंडल हमीरपुर ने मेले में 36 बसें लगाकर कमाए 39 लाख रुपये

हमीरपुर। जिला ऊना के बाबा बड़भाग सिंह नैहरियां मेले में एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से लगाई गई विशेष बसों ने 39,15, 447 रुपये कमाए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह राशि लगभग आठ लाख रुपये अधिक है। पिछले वर्ष मंडल की ओर से करीब 31 लाख रुपये कमाए गए थे। जिला ऊना में सात मार्च से लेकर 17 मार्च तक बाबा बड़भाग सिंह नैहरियां मेले आयोजित हुए। इस दौरान लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए एचआरटीसी हमीरपुर मंडल की ओर से लगभग 36 विशेष बसें लगाई गई थी। हालांकि पहले बसों की संख्या कम थी लेकिन उसके उपरांत मांग बढ़ती गई, जिस कारण मंडल को एचआरटीसी को बसों की संख्या बढ़ानी पड़ी। किस डिपो को कितनी हुई कमाईमेले में लगाई गई बसों से ऊना डिपो को 13,65,21 रुपये, देहरा डिपो को 6,54,133, हमीरपुर डिपो को 12,93, 038 रुपये की कमाई हुई है। वहीं नगरोटा डिपो को 1,38,850 रुपये, बिलासपुर डिपो को 3,03,747 रुपये और नालागढ़ डिपो को 1,61, 648 रुपये की कमाई हुई।बाबा बड़भाग सिंह नैहरियां मेले में एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से कुल 36 विशेष बसें लगाई थीं। इस दौरान लगभग 39,15, 447 रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले आठ लाख रुपये अधिक है।-राजकुमार पाठक, डीएम, एचआरटीसी मंडल हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: एचआरटीसी मंडल हमीरपुर ने मेले में 36 बसें लगाकर कमाए 39 लाख रुपये #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar