Hathars News: बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में लगी भीषण आग, एक की मौत, एक झुलसा
हाथरस के सादाबाद थाना अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के निकट 6 मार्च की देर रात बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में आग लग गई। आग लगने से 38 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र निरंजन सिंह निवासी मीरपुर की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्लांट में अंदर गए प्रदीप पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी मीरपुर झुलस गए। प्लांट के सामने एक हॉस्पिटल में काम करने वाला भूपेंद्र निवासी किसी तरह प्रदीप को प्लांट से बाहर ले आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना रात करीब 12:30 बजे की है। पहले प्लांट में तेज धमाका हुआ, इसके बाद प्लांट में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव ने मय फोर्स के साथ पहुंचे। प्लांट के अंदर से झुलसे धर्मेन्द्र व प्रदीप को निकलवा कर सीएचसी सादाबाद पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टमकेलिए भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:28 IST
Hathars News: बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में लगी भीषण आग, एक की मौत, एक झुलसा #CityStates #Hathras #UttarPradesh #BiopaxPolythenePlant #Fire #SadabadHathras #HatharsNews #AgraAligarhNationalHighway #SubahSamachar