UP: मशरूम उत्पादन केंद्र में भीषण आग...आठ घंटे बाद भी लपटों पर नहीं काबू, 25 करोड़ का नुकसान; देखें तस्वीरें
मैनपुरी के बेवर के गांव करपिया स्थित मशरूम उत्पादन केंद्र में रविवार सुबह आग लग गई। जब तक जानकारी हुई, तब तक आग प्लांट में फैल चुकी थी। फायर बिग्रेड कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, काबू न होने पर आगरा और कानपुर से हाइड्रोलिक मशीनें मंगाई गईं। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब चार बजे लगा कि लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन शाम छह बजे फिर से लपटें दिखाई देने लगीं। दमकल की टीम माैके पर आग बुझाने में जुटी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:12 IST
UP: मशरूम उत्पादन केंद्र में भीषण आग...आठ घंटे बाद भी लपटों पर नहीं काबू, 25 करोड़ का नुकसान; देखें तस्वीरें #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #MainpuriFire #UpPolice #SubahSamachar