Balotra News: बुझेगी 24 हजार से अधिक लोगों की प्यास, यहां बनेगा बड़ा जलाशय;15 करोड़ की लागत से बिछेगी पाइपलाइन
राजस्थान के बालोतरा में लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे सिवाना कस्बे और आसपास के हजारों परिवारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने अमृत जल योजना के तहत 15.35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस योजना से कस्बे में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और बड़े जलाशयों का निर्माण होगा, जिससे पानी की आपूर्ति सुचारु और उच्च दबाव से हो सकेगी। जर्जर पाइपलाइन बनी थी बड़ी समस्या करीब तीन दशक पहले बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है। कई जगह पाइप धंस गए हैं और कई स्थानों पर चोक होने से पानी का दबाव बहुत कम हो गया है। गर्मियों में स्थिति और खराब हो जाती है और लोगों को महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ता है। नई परियोजना की खासियतें लगभग 67 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। अरट का जाव क्षेत्र में 7 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी। घड़ोई नाड़ी में 4 लाख लीटर क्षमता का जलाशय तैयार होगा। 7 लाख लीटर क्षमता का एक और स्वच्छ जलाशय निर्मित किया जाएगा। इन संरचनाओं से पानी भंडारण क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और कस्बे के सभी मोहल्लों में समान रूप से जलापूर्ति संभव होगी। जनसंख्या और लाभ 2011 की जनगणना के अनुसार सिवाना की आबादी 24,387 थी। अब यह संख्या काफी बढ़ चुकी है। नई योजना से अनुमानित रूप से 5916 से अधिक घरों को सीधे लाभ मिलेगा।योजना के अंतर्गत अरट का जाव क्षेत्र में 7 लाख लीटर क्षमता की विशाल टंकी तैयार की जाएगी। घड़ोई नाड़ी में 4 लाख लीटर क्षमता का जलाशय बनाया जाएगा। इसके अलावा 7 लाख लीटर का एक और स्वच्छ जलाशय भी निर्मित होगा। इन संरचनाओं के बन जाने से कस्बे की पानी भंडारण क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी और जलापूर्ति सुचारु व उच्च दबाव से की जा सकेगी। काम शुरू, 18 माह में पूरा होगा प्रोजेक्ट जलदाय विभाग ने योजना का कार्य आदेश जारी कर दिया है और कार्यकारी एजेंसी ने काम भी शुरू कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, परियोजना को 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। बता दें,सिवाना कस्बा पिछले कई वर्षों से पेयजल संकट का सामना कर रहा है। यहां करीब तीन दशक पहले बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर यह पाइपलाइन धंस चुकी है, तो कई जगह से चोक होने के कारण पानी का दबाव बेहद कम हो गया है। ये भी पढ़ें-Udaipur News: आवारा कुत्ते ने मचाया आतंक, तीन साल के मासूम का होंठ नोंचा, एक किमी के दायरे में चार घायल लोगों में खुशी परियोजना का कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि यदि यह योजना समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरी हो जाती है तो यह दशकों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान बन जाएगी। ये भी पढ़ें-Politics: राजस्थान में जासूसी विपक्ष की 'प्रेमिका', सत्ता मिलते ही सब भूले, कब किस पर लगे आरोप नया विवाद क्या
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:50 IST
Balotra News: बुझेगी 24 हजार से अधिक लोगों की प्यास, यहां बनेगा बड़ा जलाशय;15 करोड़ की लागत से बिछेगी पाइपलाइन #CityStates #Balotra #Rajasthan #RajasthanNews #WaterCrisis #HindiNews #AmritJalYojana #SubahSamachar