मुझे अपना बेस्ट देना था , हुमा कुरैशी ने खुद को बताया दिल्ली क्राइम का प्रशंसक; साथी कलाकारों पर कही यह बात

महारानी बनकर ओटीटी की दुनिया पर राज करने वाली हुमा कुरैशी अब नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज दिल्ली क्राइम के नए सीजन का भी हिस्सा हैं। हुमा दिल्ली क्राइम 3 में निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। आज दिल्ली क्राइम 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें हुमा के अभिनय को पसंद किया जा रहा है। अब अभिनेत्री ने सीरीज की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ ही देना था। इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हुमा कुरैशी ने शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि मैं दिल्ली क्राइम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। शेफाली शाह ने जो किया है और रसिका व बाकी सभी ने शो में जो किया है, वह अविश्वसनीय है। इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। उस कहानी को आगे ले जाना सम्मान की बात है। मुझे पता था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही होगा, क्योंकि ये सभी इतने प्यारे किरदार हैं कि आप सभी ने साल-दर-साल, सीजन-दर-सीजन उनका समर्थन किया है। View this post on Instagram A post shared by Filmfare (@filmfare) एक बार भी नहीं लगा मैं इस सेट पर नई हूं सीरीज की बाकी कास्ट के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताते हुए हुमा ने कहा कि यह बहुत मजेदार था। सीरीज की बाकी पूरी कास्ट ने मेरा अच्छे से स्वागत किया और मेरा पूरा साथ दिया। एक बार को भी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं कोई नई सदस्य हूं। सभी बहुत प्यारे थे। शेफाली शाह की तारीफ करते हुए हुमा ने कहा कि शेफाली और मेरे साथ में बहुत सारे सीन थे, क्योंकि हमारी टीम बड़ी दीदी थी। इसलिए हमारे साथ में बहुत सारे सीन थे। लेकिन यह बहुत मजेदार था। मुझे एक बार को भी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई नया सेटअप था। मैं किसके साथ काम कर रही थी या मैं इस क्षेत्र में कोई नई बच्ची थी। यह खबर भी पढ़ेंःबड़ी दीदी को ढूंढने निकलीं डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी, दिल्ली क्राइम 3 के ट्रेलर में दिखा हुमा का खूंखार अवतार 13 नवंबर से स्ट्रीम करेगा शो तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'दिल्ली क्राइम 3' 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा। इस सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा, और जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुझे अपना बेस्ट देना था , हुमा कुरैशी ने खुद को बताया दिल्ली क्राइम का प्रशंसक; साथी कलाकारों पर कही यह बात #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #HumaQureshi #DelhiCrime3 #DelhiCrime3Trailer #DelhiCrime3TrailerLaunchEvent #DelhiCrime3TrailerLaunch #DelhiCrime3TrailerRelease #SubahSamachar