मुझे ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है , दिल्ली क्राइम 3 में खुद की भूमिका पर हुमा कुरैशी ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई हैं। पहले महारानी 4 और अब दिल्ली क्राइम सीरीज के तीसरे सीजन से वो सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने इसमें ग्रे शेड रोल में मुख्य भूमिका निभाई है। अपने किरदार को लेकर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि इन रोल्स को करने के लिए उन्हें सुझाव भी आए थे। पढ़िए उन्होंने क्या कहा। मुझे बुरे किरदार करने को कहा गया था अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने 'दिल्ली क्राइम 3' में अपने किरदार के बारे में पीटीआई सेबातचीतकी। उन्होंने कहा, मैंने ग्रे किरदार निभाए हैं, मुझे हल्के-फुल्के ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है, लेकिन यह डार्क है, जितना डार्क हो सकता हैउतना डार्कऔर शानदार भी। मेरे कलाकारों ने मुझसे कहा था कि बुरे किरदार करो। इसलिए मैंने इसे प्रशंसा के तौर पर लिया। यह खबर भी पढ़ें:आपको गर्व होगा…, ग्लोब ट्रॉटर इवेंट से पहले महेश बाबू ने अपने पिता को किया याद; साझा की पुरानी तस्वीर किरदार को वास्तविक बनाने का प्रयास किया आगे उन्होंने कहा, हमने अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के बारे में सोचा। चाहे वह हरियाणवी का उपयोग करने की कोशिश हो क्योंकि हम उसे एक बहुत ही वास्तविक व्यक्ति बनाना चाहते थे, न कि केवल एक कार्डबोर्ड जैसा फिल्मी विलेन। खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं हुमा आगे बातचीत में हुमा कुरैशी ने बोला, मैं सौभाग्य से उन लोगों में से हूं, जिन्हें किसी खास माहौल में रहने, संगीत सुनने या कोई खास परफ्यूम लगाने की जरूरत नहीं होती। मुझे बस शॉट से पहले 10 सेकंड का मौन रखना होता है, और मैं तैयार हो जाती हूं। फिर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक प्रक्रिया से कहीं ज्यादा है, सेट पर पहुंचने से बहुत पहले ही मेरा होमवर्क हो जाना चाहिए, यानी स्क्रिप्ट को बार-बार पढ़ना और यह समझना कि मैं क्या कर रहीहूं।फिर एक्शन और कट के बीच, खुद को रोकने की कोशिश न करते हुए, उस पल के आगे समर्पण कर देना चाहिए।' 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 के बारे में इस सीरीज का निर्देशन तनुज चोपड़ा द्वारा किया गया है। इसमें हुमा कुरैशी नेमीना के रूप में विलने काकिरदार निभाया है,जिन्हेंबड़ी दीदी के नाम से भी जाना जाता है।मीना मानव तस्करी नेटवर्क की एक शक्तिशाली हस्ती है। इसमें हुमा कुरैशी के अलावा शेफाली शाह,रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। यह सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:52 IST
मुझे ग्रे किरदार निभाने में मजा आता है , दिल्ली क्राइम 3 में खुद की भूमिका पर हुमा कुरैशी ने दी प्रतिक्रिया #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #HumaQureshi #DelhiCrimeSeason3 #SubahSamachar
