MP News : बागेश्वर धाम के समर्थन में सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, श्याम मानव का पुतला फूंक सौंपा ज्ञापन
बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोपों के बाद मचा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को समस्त सनातनी हिंदू समाज के बैनर तले पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में विशाल रैली निकाल गई। उसमें बाबा पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ विरोध जताया गया। समस्त सनातनी हिंदू समाज ने बागेश्वर धाम बाला जी सरकार के पक्ष में रैली निकालकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। समर्थन रैली चार किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां एडीएम को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उसमें बाबा पर विवादित टिप्पणी करने वाले श्याम मानव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग भी की गई है। साथ ही समर्थकों ने कलेक्ट्रेट के सामने श्याम मानव का पुतला फूंक कर विरोध जताया। 'उग्र आंदोलन की स्थिति बन रही है' इस रैली में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुईं। रैली के दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की और धर्म समर्थक नारे लगाए गए। रैली में मौजूद लोगों का कहना है कि सनातन धर्म पर कुछ लोग बेवजह उंगली उठा देते हैं। हमारे साधु-संतों के खिलाफ बोला जाता है। जैसे हमारे बागेश्वर बालाजी महाराज के ऊपर बातें उठीं, रामचरितमानस पर बात उठी, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौका आने पर उग्र से उग्र आंदोलन की स्थिति बन रही है। श्याम मानव के खिलाफ रखी कड़ी कार्यवाही की मांग रैली में मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोग अपने हाथों में भगवा झंडे लहराकर पं. धीरेंद्र शास्त्री की फोटो की तख्तियां लेकर चलते मिले। रैली के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि कहीं कोई विवाद की स्थिति न बने। जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू हुई समर्थन रैली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर रोमोनुज टोप्पो को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। उसमें श्याम मानव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग रखी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 18:51 IST
MP News : बागेश्वर धाम के समर्थन में सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, श्याम मानव का पुतला फूंक सौंपा ज्ञापन #CityStates #MadhyaPradesh #ShyamManavEffigyBurnt #ShyamManav #BageshwarDham #BageshwarDhamSupportRallyKatni #HinduvadiProtestKatni #DhirendraShastri #DhirendraKrishnaShastri #BageshwarDhamSarkar #SubahSamachar