Kullu News: बंजार कॉलेज से कलामंच तक सैकड़ों ने लगाई दौड़
हाथ में झंडा लेकर सांसद कंगना रणौत भी हुई शामिल बंजार में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसी बंजार (कुल्लू)। देश के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शनिवार को बंजार कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया।इस दौरान कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत भी मौजूद रहीं। उनके साथ कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे। हाथ में तिरंगा लेकर बंजार महाविद्यालय परिसर से इसका शुभारंभ हुआ। कंगना सहित सभी प्रतिभागी रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर बंजार कला केंद्र तक दौड़ लगाई। पूरे मार्ग में एक भारत,श्रेष्ठ भारत और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर देशभक्ति गीतों, नृत्यों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया। इस दौरान सांसद कंगना रणौत ने सरदार पटेल के संघर्ष व जीवनी के बारे में सभी अवगत करवाया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत को एकजुट बनाने और 500 से अधिक रियासतों को एक कर भारत का गठन किया। स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सबको देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, पूर्व अध्यक्ष भीमसेन शर्मा,भी उपस्थित रहे। --
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:53 IST
Kullu News: बंजार कॉलेज से कलामंच तक सैकड़ों ने लगाई दौड़ #HundredsRanFromBanjarCollegeToKalamanch. #SubahSamachar
