Mirzapur: खाना खाने के बाद सब सोने गए, रात में ऐसा क्या हुआ कि पति-पत्नी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान ?

पत्नी से विवाद के बाद बघेड़ा कला गांव निवासी युवक दो किमी दूर बिहसड़ा खुर्द गांव के पास मालगाड़ी के आगे कूद गया। उसे बचाने में पत्नी भी चपेट में आ गई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। बघेड़ा कला गांव निवासी दीपक कुमार (24) की शादी 14 जून 2022 को हीरावती (22) से हुई थी। दीपक महाराष्ट्र के कोल्हेपुर में नौकरी करता था। इस समय वह घर आया था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। दीपक व हीरावती भी अपने कमरे में चले गए थे। परिजनों के अनुसार, रात में किसी बात पर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद दीपक कुमार शनिवार की सुबह आत्महत्या करने की धमकी देते हुए घर से निकल गया। उसके पीछे पत्नी हीरावती भी चल दी। बिहसड़ा खुर्द गांव के सामने डाउन लाइन पर मालगाड़ी आई तो दीपक उसके आगे कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसे बचाने में हीरावती गंभीर रूप से घायल हो गई। सुबह छह बजे पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मी ने जानकारी स्टेशन मास्टर जिगना को दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 14:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mirzapur: खाना खाने के बाद सब सोने गए, रात में ऐसा क्या हुआ कि पति-पत्नी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान ? #CityStates #Mirzapur #UttarPradesh #MirzapurAccidentNews #MirzapurAccident #SubahSamachar