Faridabad News: धर्म परिवर्तन ना करने पर हुई महिला की हत्या मामले में पति गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ महिला का पोस्टमार्टमसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शुक्रवार को सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ धर्म परिवर्तन व हत्या का केस दर्ज किया है। मामला संवेदनशील होने के कारण भारी पुलिस बल पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहा।सेक्टर-58 की राजीव कालोनी निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बहन ट्विंकल ने तीन साल पहले अपनी ही कालोनी में रहने वाले शाहरूख के साथ प्रेमविवाह किया था। आरोप है ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ- साथ धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाते थे। ट्विंकल ने कई बार फोन पर ये बाद परिजनों को बताई थी। शुक्रवार सुबह ट्विंकल की मौत की सूचना पर परिवार के लोग ससुराल पहुंचे थे। पता लगा उसे पवन अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल में ट्विंकल मृत मिली। मौके पर मायके व ससुराल पक्ष में मारपीट भी हुई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। ट्विंकल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख, उसकी मां और पिता के खिलाफ हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज कर लिया गया है। सेक्टर 58 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयबीर ने बताया शनिवार को धौज, डबुआ, एनआईटी, सारन, कोतवाली, सेक्टर-58, सारन और थाना एसजीएम नगर की पुलिस को अस्पताल में अलर्ट किया गया था। साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी अस्पताल में मौजूद थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी पति शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:49 IST
Faridabad News: धर्म परिवर्तन ना करने पर हुई महिला की हत्या मामले में पति गिरफ्तार #HusbandArrestedForMurderOfWomanForNotConvertingReligion #SubahSamachar