Chamoli News: पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाला पति गिरफ्तार

थराली पुलिस ने की कार्रवाई, देवाल के खेता मानमती गांव का मामलासंवाद न्यूज एजेंसीदेवाल। खेता मानमती गांव में पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। थराली पुलिस ने पीड़िता के बहनोई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की। बीते मंगलवार सुबह खेता मानमती गांव की मंजू देवी (35) झुलसी हालात में मिलीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला को झुलसी हालत में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गई। महिला ने पति प्रताप सिंह पर पेट्रोल डालकर जलाने के आरोप लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। चौकी प्रभारी देवेंद्र भारती ने बताया कि मंजू देवी के बहनोई हरेंद्र सिंह ने दी तहरीर में बताया कि मंजू को उसका पति प्रताप सिंह शराब के नशे में आए दिन परेशान करता था। मंगलवार सुबह उसके पति ने पेट्रोल छिड़ककर उसे जान से मारने की कोशिश की। प्रताप सिंह के खिलाफ महिला को जान से मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पति प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाला पति गिरफ्तार #HusbandArrestedForSettingWifeOnFireByPouringPetrolOnHer #SubahSamachar