Ayodhya News: आग से झुलसे पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
बीकापुर। ससुराल में आग लगने से झुलसे युवक की छठवें दिन मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई। जबकि, पति को बचाने के चक्कर में झुलसी पत्नी का इलाज चल रहा है। घटना पांच अगस्त को हैदरगंज क्षेत्र के न्यूना पूरब गांव में हुई थी। कोछा निवासी धर्मेंद्र मौर्य की शादी हैदरगंज के न्यूना पूरब गांव में नवंबर, 2024 को हुआ था। पांच अगस्त की शाम वह अपनी ससुराल गए और किसी बात से नाराज होकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्हें बचाने दौड़ी पत्नी ज्ञानती को भी उन्होंने दबोच लिया। दोनों को सीएचसी हैदरगंज भिजवाया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज दर्शननगर रेफर कर दिया गया। ज्ञानती के पिता रुद्र प्रताप ने बताया कि धर्मेंद्र टाॅवर कंपनी में काम करते थे। पांच अगस्त को सुबह करीब आठ बजे धर्मेंद्र ने फोन पर ज्ञानती को ले जाने को कहा था। दोपहर में वह बेटी को घर ले आए थे। शाम करीब पांच बजे धर्मेंद्र उनके घर आए तो पेट्रोल से भीगे थे। चिल्लाते हुए उन्होंने खुद को आग लगा ली। कंबल लेकर बचाने दौड़ीं ज्ञानती को भी उन्होंने दबोच लिया, जिससे दोनों झुलस गए। कोछा के पूर्व प्रधान मोहम्मद मुस्लिम शेख ने बताया कि धर्मेंद्र की रविवार देर शाम मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:14 IST
Ayodhya News: आग से झुलसे पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर #HusbandBurntInFireDies #Wife'sConditionCritical #SubahSamachar