Mandi News: पुलिस के सामने पत्नी को जलाने की धमकी, पति ने किया खूब हंगामा

मंडी। जिला मुख्यालय के जेल रोड में बुधवार को पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने खूब हंगामा किया। पति ने पुलिस के सामने ही पत्नी को जलाने की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उलझ पड़ा। हाल ही में हुए तेजाब कांड को देखते हुए शहरी पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पति को गिरफ्तार कर लिया।जिला मुख्यालय के साथ लगते बाड़ी निवासी अमर सिंह का पत्नी के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। दोनों की दो बेटियां व एक बेटा है। विवाद के चलते पत्नी मंडी शहर के भगवाहन मोहल्ले में किराये के कमरे में रहती है और जेल रोड स्थित किराना की दुकान में काम करती है। पति की ओर से तंग करने व पीछा करने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी पति को हिदायतें दे रखी हैं।बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे पति अपनी पत्नी के किराये के कमरे में पहुंचा और गाली गलौज व हाथापाई की। इसके बाद वह जेल रोड स्थित दुकान में पहुंच गया और यहां भी गाली गलौज करने लगा। सूचना मिलने पर शहरी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची। भड़का हुआ पति यहां पुलिस के सामने भी धमकियां देने लगा कि मार, जला दूंगा। मौके पर पुलिस के साथ भी उलझ पड़ा। पुलिस के साथ बहसबाजी व गाली गलौज करने लगा। लोक शांति भंग होने की आशंका और किसी की जान को खतरा होने का अंदेशा देखते हुए पुलिस ने तुरंत व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल पर लाई। अब पति को एसडीएम सदर के समक्ष पेश किया जाएगा।उधर, शहरी पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने बताया कि दोनों का तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है। हुड़दंग मचाने पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पुलिस के सामने पत्नी को जलाने की धमकी, पति ने किया खूब हंगामा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar