Panipat News: पत्नी से झगड़ा कर पति ने काटी अपनी गर्दन

पानीपत। कृष्णा गार्डन में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने पत्नी से झगड़ा कर अपनी गर्दन काट ली। युवक को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की गर्दन पर पांच टांके लगाए गए है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मूल रूप से यूपी के बदायूं निवासी शमशुदीन परिवार के साथ पानीपत के कृष्णा गार्डन में रहकर मजदूरी करते हैं। वह पल्लेदारी का काम करता है और उसकी पत्नी फैक्टरी में श्रमिक है। शमशुदीन की पत्नी रुखसाना ने बताया उसने तीन बच्चे हैं। पति अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता है। मंगलवार शाम को वह काम से लौटा तो शराब के नशे में था और झगड़ा करने लगा। झगड़े की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद शमशुदीन ने हाथ में ले रखे धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर लिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 04:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: पत्नी से झगड़ा कर पति ने काटी अपनी गर्दन #HusbandCutsHisNeckAfterQuarrelingWithHisWife #SubahSamachar