प्रेमी से पति बना युवक निकला जल्लाद: आठ माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध घसीटा, बस इतना था सुमन का कसूर
पीलीभीत के पूरनपुर इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब पीने का विरोध किया तो घुंघचाई गांव की गर्भवती सुमन के दोनों हाथ रस्सी से बांधकर पति ने बाइक से घसीटा। शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए। मगर बचाने का साहस कोई नहीं कर सका। मोहल्ले में ही करीब सौ मीटर दूर मायके तक घसीटकर लाई गई सुमन को भाई ने बमुश्किल बचाया। शिकायत पर पुलिस ने सुनीता का मेडिकल कराया साथ ही आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। दोनों ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 21:46 IST
प्रेमी से पति बना युवक निकला जल्लाद: आठ माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध घसीटा, बस इतना था सुमन का कसूर #CityStates #Crime #Bareilly #Pilibhit #UttarPradesh #UpNews #CrimeNews #UpPolice #CrimeAgainstWomen #Lci1 #SubahSamachar