ईद की खुशियां मातम में बदली: पत्नी पर शक, पिटाई और रिश्ता खत्म करने को मांगे रुपये; बच्चों संग पति ने पिया जहर
अलीगढ़ में पति ने इसलिए जहर पी लिया क्योंकि उसकी पत्नी ने ईद पर घर आने से इनकार कर दिया। मौसमी के जूस में मिले जहर को उसके दो बच्चों ने भी पी लिया। जिसमें से एक मासूम बेटी की मौत हो गई है। जबकि पिता-पुत्र का हालत गंभीर बनी हुई और आईसीयू में उपचार चल रहा है। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी पर शक था। पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने पत्नी को पीट दिया था। झगड़े के बाद से पत्नी अपने मायके में रह रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 01:26 IST
ईद की खुशियां मातम में बदली: पत्नी पर शक, पिटाई और रिश्ता खत्म करने को मांगे रुपये; बच्चों संग पति ने पिया जहर #CityStates #Aligarh #AligarhNews #AligarhPolice #AligarhEid #SubahSamachar