धमतरी: पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैंने अपनी पत्नी को मार दिया…'
दीपावली की खुशियों के बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मगरलोड ब्लॉक के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम हरदी में सोमवार रात पति-पत्नी के शव एक ही घर से मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी, जबकि पति फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी पूजन की रात ग्राम हरदी निवासी हितेश यादव और उसकी पत्नी लक्ष्मी यादव अपने घर में अकेले थे। देर रात तक जब दोनों घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों ने आवाज दी। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां पत्नी का शव जमीन पर और पति का शव फंदे पर लटका मिला। इंस्टाग्राम पर डाला था सुसाइड नोट घटना से पहले हितेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा कि मैं हिम्मत यादव, मैंने अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान से मार दिया है। कारण कुछ नहीं, बस उसकी मां-बाप की वजह से मारा है… और अब मैं फांसी लगा रहा हूं। यह स्टेटस गांव और आसपास के इलाकों में तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही करेली बड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का मर्ग पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। दीपावली पर छाया मातम जिस रात हरदी गांव में लक्ष्मी पूजन की तैयारी चल रही थी, उसी रात लक्ष्मी नाम की महिला की हत्या और उसके पति की आत्महत्या की खबर ने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डाल दिया। गांव में इस वारदात को लेकर लोग अब भी स्तब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:37 IST
धमतरी: पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैंने अपनी पत्नी को मार दिया…' #CityStates #Chhattisgarh #Dhamtari #SubahSamachar
