Lucknow News: मामूली कहासुनी में पति ने ईंट से कूचकर पत्नी को मार डाला, मौके से फरार; पुलिस तलाश में जुटी

राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह 8:30 बजे मामूली कहासुनी में पति ने ईंट से कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना माल थाना क्षेत्र के बाजार गांव की है। गांव निवासी मजदूर रवि रावत ने पत्नी सीमा (25) की हत्या की है। सूचना पर एसीपी मलिहाबाद विनीत सिंह, इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद पुलिस टीम के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए हैं। बताया गया कि आरोपी, पत्नी और ससुराल वालों के साथ चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले रवि, पत्नी सीमा के साथ गांव आया था। रविवार सुबह काम की बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इस बीच आरोपी अपने आपे से बाहर हो गया। पास में पड़ी ईंट से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। सीमा लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। शोर सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायल को सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: मामूली कहासुनी में पति ने ईंट से कूचकर पत्नी को मार डाला, मौके से फरार; पुलिस तलाश में जुटी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar