Azamgarh: कई माह बाद मुंबई से लौटा पति, पत्नी ने देर से खोला दरवाजा तो बना हैवान, पीट-पीट कर ली जान

कई माह बाद पति के घर लौटने पर अक्सर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य स्वागत सत्कार करते हैं, लेकिन अगर पति के लिए स्वागत की जगह पर पत्नी घर का दरवाजा ही न खोले तो क्या होगा। यह तो कतई नहीं होगा कि इस बात से पति से नाराज हो जाए और पत्नी की जान का दुश्मन बन जाए। लेकिन आजमगढ़ में यही हुआ। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकमाधवपुर में रविवार देर रात एक बजे पति ने कुदाल की बेंत से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । गांव निवासी उषा देवी (35) का पति चंद्रदेव राजभर मुंबई में फर्नीचर का काम करता है। रविवार रात वह कई माह बाद मुंबई से वापस आया। उस समय पत्नी ऊषा सो रही थी। कई बार दरवाजा पीटने के बाद पत्नी ने दरवाजा खोला। इस बात से पति नाराज हो गया। उसने कुदाल की बेंत से पीटना शुरू कर दिया और तबतक पिटता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh: कई माह बाद मुंबई से लौटा पति, पत्नी ने देर से खोला दरवाजा तो बना हैवान, पीट-पीट कर ली जान #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhHindiNews #SubahSamachar