Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी को 20 टुकड़ों में काटा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रहने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी प्रेमिका के पति को इसका पता चला तो दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई। जिसके तहत उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव के करीब 20 टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। अब पुलिस ने इस मामले में अरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर के कटपुतली इलाके का रहने वाला अक्षय गाजियाबाद में रहता था। वहां उसकी एक ऑटो चालक मिलाल से दोस्ती थी। मिलाल शादीशुदा था और अपनी पत्नी के साथ वहां रहता था। अक्षय भी गाजियाबाद में ऑटो चलाने का काम करता था। इससे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना हो गया। इस दौरान अक्षय और मिलाल की पत्नी पूनम एक दूसरे के कारीब आ गए। दोनों के बीच अवैध संबंध शुरू हो गया। कुछ समय बात अक्षय को दोनों के प्रेम प्रसंग की खबर लग गई। ऐसे में उसने अक्षय को मारने की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में मिलाल ने बताया कि उसकी सात साल की बेटी का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। आग से झुलसने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी पत्नी बेटी से मिलने के रोजाना अस्पताल जाती थी और वह खुद ऑटो चलाने के लिए चला जाता था। उसने पूनम से कहकर अक्षय को घर अपने घर बुलाया था। वह जैसे ही घर पहुंचा उसे गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने शव के करीब 20 टुकड़े किए और बोरी में भरकर नहर में फेंक दिए। शव के टुकड़े उसने अलग-अलग जगह फेंके थे। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि वारदात में आरोपी की पत्नी पूनम ने साथ दिया है या नहीं। इसे लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 17:58 IST
Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी को 20 टुकड़ों में काटा #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar