UP: बेटों को मारा तो पति ने फोन पर डांटा, नाराज पत्नी ने लगाया फंदा; बेटे के इलाज में खर्च हुए थे लाखों रुपये
Bhadohi News: ज्ञानपुर कोतवाली के भिदिउरा गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि बच्चों की पिटाई से नाराज ओडिशा रह रहे पति ने पत्नी को फोन पर डांट लगाई। जिससे नाराज होकर वह साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। घटना के समय देवर और सास घर में थी। देवर ने ही दरवाजा तोड़ा तो उसकी श्वास चल रही थी, लेकिन अस्पताल ले जाते-जाते उसने दम तोड़ दिया। ज्ञानपुर कोतवाली के भिदिउरा गांव निवासी प्रमोद यादव बीते कई वर्षोंसे नौकरी करते हैं। घर उनकी पत्नी संगीता देवी (26) और दो बेटे चार वर्षीय रिषभ व तीन वर्षीय लड्डू के साथ मां और छोटा भाई मनोज यादव रहते थे। बताया जा रहा है कि चार वर्षीय का कुछ दिन पहले किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था। परिजनों के अनुसार लाखों रुपये लगाकर उसका इलाज कराया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 19:58 IST
UP: बेटों को मारा तो पति ने फोन पर डांटा, नाराज पत्नी ने लगाया फंदा; बेटे के इलाज में खर्च हुए थे लाखों रुपये #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar