धोखाबाज निकली पत्नी: पति ने आईलेट्स करवाई... 28 लाख खर्च कर भेजा कनाडा, पीआर मिलते ही तोड़ दिया रिश्ता
शादी के बाद पत्नी ने पति को धोखा दे दिया। पति ने पत्नी को पढ़ाया उससे आईलेट्स करवाई और 28 लाख रुपये खर्च कर उसे कनाडा भेजा। कनाडा में पीआर मिलते ही पत्नी ने अपना असली रंग दिखाया और पति को ठुकरा दिया। पति ने उसे कनाडा इसलिए भेजा था ताकि वहां पीआर मिलने के बाद वह अपने पति को भी वहां बुला ले, लेकिन पत्नी ने पति से रिश्ता ही तोड़ दिया। लुधियाना के जगरांव के रहने वाले पीड़ित पति ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित रमन कुमार ने बताया कि 2018 में उसकी शादी जैलिन के साथ हुई थी। शादी के बाद उसने पत्नी को आईलेट्स करवाकर 2019 में स्टडी वीजा पर कनाडा भेज दिया। रमन ने पत्नी की फीस से लेकर कनाडा जाने तक का पूरा खर्च किया। शुरुआत में पत्नी उससे बातचीत करती रही। लेकिन जैसे ही उसे पीआर मिली, उसने बातचीत कम कर दी। इतना ही नहीं बाद में जैलिन ने रमन की कनाडा आने की फाइल लगाने से भी मना कर दिया। पीड़ित ने जब सास-ससुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद रमन को अपने साथ धोखा होने का एहसास हुआ। उसने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पत्नी जैलिन, उसके पिता विजय कुमार और मां रोज बाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी अमृतसर के मजीठा रोड स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू के रहने वाले हैं। थाना महिला के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:29 IST
धोखाबाज निकली पत्नी: पति ने आईलेट्स करवाई... 28 लाख खर्च कर भेजा कनाडा, पीआर मिलते ही तोड़ दिया रिश्ता #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #CanadaVisa #HusbandWife #Punjab #SubahSamachar