Ludhiana News: हरियाणा फतेहाबाद के ध्यानार्थ... कार की टक्कर में पति-पत्नी व बच्चे की मौत, एक घायल

मानसा। गांव भम्मे खुर्द के पास शनिवार को एक मोटरसाइकिल को कार चालक ने टक्कर मारने से एक ही परिवार के तीन लोगों पति पत्नी व बेटी की मौत हो गई है। घटना में दो वर्षीय बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। झुनीर पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव सरदारेवाला निवासी बरकत सिंह, उनकी पत्नी मनप्रीत कौर, बेटी दलवीर कौर व दो वर्षीय बेटा रणवीर सिंह शनिवार दोपहर मोटरसाइकिल पर गांव भम्मे खुर्द से पलटीना अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिरसा मानसा नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मोटरसाइकिल चालक बरकत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी मनप्रीत कौर को सिविल अस्पताल मानसा व पांच वर्षीय बेटी दलवीर कौर को सरदूलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। पत्नी मनप्रीत कौर और बेटी दलवीर कौर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो साल के बेटे रणवीर सिंह को गंभीर चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल मानसा में भर्ती कराने के बाद छुट्टी दे दी गई। झुनीर थाने के सब इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। झुनीर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: हरियाणा फतेहाबाद के ध्यानार्थ... कार की टक्कर में पति-पत्नी व बच्चे की मौत, एक घायल #Husband-wifeAndChildDiedInCarAccident #OneInjured #SubahSamachar