Bihar News: एनएच-19 पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और साली की मौत से मचा कोहराम
रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और साली शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनरसिया गांव निवासी शंकर बिंद अपनी पत्नी प्रियंका देवी और साली मीना देवी के साथ कैमूर जिले के मोहनिया से सासाराम लौट रहे थे। इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल डाला। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले हादसे में शंकर बिंद और उनकी साली मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी प्रियंका देवी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:30 IST
Bihar News: एनएच-19 पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और साली की मौत से मचा कोहराम #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar