UP: किसान को कमरे में बुलाया... कपड़े उतरवाए, फिर दंपती ने किया शर्मनाक काम; बरामद हुआ ये सामान
शाहजहांपुर के पुवायां में किसान को ब्लैकमेल करने के आरोपी दंपती को जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, आरोपियों के कमरे से उत्तेजक दवाइयों व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। मोबाइल फोन में कई वीडियो मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ बंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किसान को दुष्कर्म की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया था। यह है मामला पीड़ित किसान ने बताया कि वह 18 फरवरी को पुवायां तहसील में अपनी पुत्री का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गए थे। एसडीएम कार्यालय से बताया गया कि प्रमाणपत्र डॉक्टर के यहां बनेगा। इसके बाद वह वापस घर जा रहे थे तो तहसील गेट पर एक युवक मिल गया। उसने खुद को एसडीएम का पीए बताते हुए पांच सौ रुपये में प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही। कागज और उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ देर बाद उन्हें कॉल आया और जेबां रोड पर पुल के आगे कमरे में बुलाया। वहां दंपती और एक युवक मौजूद था। आरोपियों ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा, मना करने पर दुष्कर्म के केस में जेल भेजने की धमकी दी। उन्हें निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। उनकी जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए। 20 हजार रुपये यूपीआई के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:15 IST
UP: किसान को कमरे में बुलाया... कपड़े उतरवाए, फिर दंपती ने किया शर्मनाक काम; बरामद हुआ ये सामान #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #ObsceneVideo #Crime #Police #SubahSamachar