Kullu: रायसन में पैराग्लाइडर से गिरकर हैदराबाद के पर्यटक की मौत
जिला कुल्लू की रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडर से गिरकर हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। पैराग्लाइडिंग के दौरान हवा तेज होने के कारण पैराग्लाइडर 25-30 फीट ऊंचाई से गिर गया, जिससे पर्यटक महेश रेड्डी (31) को गंभीर चोटें आईं। घायल पर्यटक को पहले भुंतर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान पर्यटक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:11 IST
Kullu: रायसन में पैराग्लाइडर से गिरकर हैदराबाद के पर्यटक की मौत #CityStates #Shimla #Kullu #TouristDiedKullu #SubahSamachar