2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्राहकों के बीच और मजबूत बनाने के लिए तीन नए वेरिएंट पेश किए हैं। इन वेरिएंट्स के नाम हैं - Excellence (एक्सीलेंस), Executive Tech (एग्जीक्यूटिव टेक) और Executive (O) [एग्जीक्यूटिव (O)]। नए मॉडल्स में लंबी रेंज, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इन वेरिएंट्स के साथ वह भारतीय ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, यानी रेंज की टेंशन, दूर करना चाहती है। त्योहारों के मौसम में लॉन्च होने की वजह से इनकी बिक्री बढ़ने की भी पूरी संभावना है। यह भी पढ़ें -Luxury EV Cars:लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा टैक्स! टेस्ला, बीएमडब्यू और बीवाईडी के लिए झटका यह भी पढ़ें -Luxury Cars:कहने को लग्जरी कारें और पानी में पावर जीरो! गुरुग्राम की बारिश ने खोल दी इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:12 IST
2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज #Automobiles #National #ElectricVehicles #HyundaiCretaElectric #ElectricSuv #SubahSamachar