Hyundai Kona EV: ह्यूंदै कोना ईवी में आई यह खराबी, कंपनी ने 800 से ज्यादा मॉडल को वापस मंगाया

Hyundai (ह्यूंदै) ने एलान किया है कि वह कूलेंट लीक की समस्या के कारण अमेरिका में Kona EV (कोना ईवी) की 853 यूनिट्स को वापस मंगा रही है। ऑटोमेकर ने कहा है कि चुनिंदा Koan EV के इलेक्ट्रिक पावर कंट्रोल यूनिट (EPCU) में इंटरनल लीकेज से पावर कम हो सकता है या वाहन ठप हो सकता है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने यह भी कहा है कि इस खराबी के कारण किसी भी दुर्घटना की जानकारी उसके पास नहीं है। लेकिन कोना ईवी में पावर के नुकसान की कई रिपोर्टें सामने आई हैं। कार ब्रांड ने यह भी कहा कि प्रभावित मॉडलों की समस्या को उसके डीलरशिप पर फ्रीम में ठीक किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hyundai Kona EV: ह्यूंदै कोना ईवी में आई यह खराबी, कंपनी ने 800 से ज्यादा मॉडल को वापस मंगाया #Automobiles #National #HyundaiKonaEv #HyundaiMotor #HyundaiMotorCompany #ElectricCar #SubahSamachar